About Us
नमस्कार , दोस्तों आपका हमारी साइट पे दिल से स्वागत हे। मेरा नाम रिषि जोशी है। में गुजरात से हूँ। में एक सॉफ्टवेयर डेवेलपर हूँ। मेने मुझे बुक्स पढ़ना और नयी नयी जानकारिया हांसिल करना बहुत पसंद है। मेरी इस खूबी के कारण मेने मेरे कुछ दोस्तों के साथ इस वेबसाइट को शुरू किया है।
हम इस साइट पे आपके लिए हिंदी में सभी प्रकार की जानकारी देते हे। हमारी साइट पे आपको टेक्नोलॉजी , इंटरनेट , व्हाट्सप्प टिप्स , सोशल मीडिया टिप्स , कंप्यूटर टिप्स , एजुकेशनल , फुलफॉर्म , फेस्टिवल जैसे कई विषयो पे आपको विस्तृत जानकारी मिलेगी।
हमारी साइट MaruHindi.in का यही उदेश्य रहा हे की हम हमारे देशवासियो को सभी प्रकार की जानकरी हिंदी में उपलब्ध कराये। हमारा ये ध्येय हे की जैसे इंग्लिश में बेहतरीन और गहन और अच्छे प्रकार के लेख इंटरनेट में हे वैसे ही हमारी मातृभाषा हिंदी में भी ऐसे प्रकार के लेख की मात्रा बढे। जिससे हमारी मातृभाषा में ही सभी जानकारी आसानी से मिलती रहे।
कई लोग ऐसे होते है वो इंग्लिश नहीं जानते हे उनको इंटरनेट में जानकारी प्राप्त करने की बड़ी दुविधा होती हे। तो आपको अब चिंता करने की जरा भी आवश्यकता नहीं हे , धीरे धीरे हिंदी ब्लॉगर की संख्या बढ़ती जा रही हे। जीसके कारण हिंदी भाषा में भी क्वालिटी कंटेंट मिलना शुरू हो जायेंगे। बस हमारी साइट MaruHindi.in भी ऐसे अच्छे कार्य में छोटासा योगदान देना चाहती हे।
हमें आशा हे की ऐसे नेक कार्य में आप हमारा साथ जरूर देंगे। हमारा आपको दिल से निमंत्रण हे की हमरी साइट पे आप अलग अलग ज्ञान से भरे लेखो को पढ़ने आया करिये। हामरी कोई भूल हो जाये तो क्षमा करे और कृपया [email protected] पे संपर्क करके हमारा मार्गदर्शन करे।
हमारी साइट पे आने के लिए धन्यावद।
रिषि जोशी
