Fullform
AM और PM 〖 मतलब क्या है | Fullform〗 Jankari In Hindi

दोस्तो आप ने कभी ट्रैन में सफर किया है ? अगर हा किया है तो आपने टिकेट में ट्रेन के समय को गौर से देखा है ? टिकट में ट्रैन का समय hh:mm AM या hh:mm PM इस तरीके से लिख हुआ आता है।
तो आपके मन मे भी ये खयाल जरूर से आया होगा कि ये भला AM और PM क्या है ? AM और PM का मतलब क्या होता होगा ? इसकी खोज कैसे हुई होगी ? तो आज दोस्तो हम आपके साथ इसी विषय पे चर्चा करने वाले है । आपका दिल से स्वागत है हमारी साइट पे । हमारी साइट पे इसी तरह से बने रहिये गा ।
भारत मे पहले के समय मे घड़ी तो नही होती थी पर सभी लोग समय को पहचान पाते थे वो कैसे ? तो घड़ी का अविष्कार होने से पहले भी हमारे पूर्वजों ने भी अपने तरीको से समय को देखने की व्यवस्था की हुई थी । वे सभी लोग सूरज की स्थिति देखकर समय का अंदाजा लगा लेते थे।
सूर्यास्त के बाद जब सूरज धीरे धीरे सिर पर आता था तब वे
दोपहर मान लेते थे , ऐसे ही वो समय का अंदाज़ा लगा लेते थे। रात के समय मे वे चंद्र और तारो की स्थिति के आधार पर समय को सुनिश्चित करते थे ।
सबसे पहले मिस्र के लोगो ने दिन को 24 हिस्सो में बाटा था । फिर धीरे धीरे इस method का फैलाव हुआ । धीरे धीरे समय को देखने के लिए नए नए अविष्कार होने लगे । जैसे कि रेत की घड़ी , लोलक क्लॉक आदि ….
विषय सूचि
AM PM क्या है ? (What is AM & PM )
दोस्तो , अगर आपको कोई ऐसा कहे कि “में 6 बजे आने वाला हु । ” तो आपको ये सवाल जरूर होगा कि सुबह के 6 बजे आने वाले हो कि शाम के 6 बजे आने वाले हो। तो ऐसे कुछ प्रश्नों के हल के लिए ही AM और PM का उपयोग होता है जो आप आगे के लेख में समजेंगे ।
हमने ऊपर बात की वैसे ही AM और PM समय को पहचान ने के लिए उपयोग में लिया जाता है । ये भी सूर्य की स्थिति के आधार पर ही बनाया गया है। ये भारत में पहले उपयोग में नही लिया जाता था पर अब सभी जगह उपयोग में लिया जाता है । इसको विस्तार से हमने नीचे समजाया है ।
AM क्या है ? (AM meaning in hindi)
पूरे एक 24 घंटो में 12 दो बार बजते है , एक रात को 12 बजते है और दोपहर को 12 बजते है । तो सुबह के 12 बजे से लेकर दोपहर के 11:59 बजकर 59 सेकंड को AM कहा जाता है।
उसको हिंदी में पूर्वाह्न कहा जाता है और अंग्रेजी में इस समय को Before Noon कहा जाता है । जिसका अर्थ होता है , दोपहर से पहले का समय । तो आप समज ही गए होंगे कि दोपहर के पहले वाले सुबह के समय को ही AM कहा जाता है ।
AM का fullform क्या है ?( Fullform Of AM )
AM का fullform – Ante Meridiem होता है । जिसका अर्थ होता है , दोपहर के पहले का समय । AM लेटिन भाषा का शब्द है । अब इस शब्द का उपयोग सव जगह पे होने लगा है ।
PM क्या है ? (PM meaning in hindi)
पूरे 24 घंटो में दो बार 12 बजते है ,एक दोपहर 12 बजते है और दूसरा रात को 12 बजते है । तो दोपहर के 12 से लेकर रात के 11:59 बजकर 59 सेकंड तक के समय को PM कहा जाता है ।
PM का मतलब दोपहर के बाद का समय होता है । हिंदी में इस समय को अपराह्न कहा जाता है और अंग्रेजी में इस समय को After Noon कहा जाता है । जिसका अर्थ होता है , दोपहर के बाद का समय। तो अब आप समज ही गए होंगे कि PM का मतलब क्या है।
PM का fullform क्या है ? ( Fullform Of PM )
PM का fullform – Post Meridiem होता है । जिसका अर्थ होता है , दोपहर के बाद का समय । PM लेटिन शब्द है , पर अब सब जगज पे इसका इस्तेमाल किया जाता है।
दोस्तो , अब आप समज ही चुके होंगे कि AM और PM का मतलब क्या होता है ? और AM PM का Fullform क्या है ? हमे आशा है कि ये लेख आपके जरूर काम आया होगा । आपको कुछ नया जानने मिला होगा ।
आपको हमारा आज का topic पसंद आया हो तो जरूर से share कीजियेगा । आप शेयर करेंगे तो हम और ज्यादा ऐसे लेख लिखने के लिए प्रोत्साहित होंगे । हम आगे भी ऐसे बेहतरीन लेख लाते रहने का प्रयत्न करेंगे । हमारी साइट पे आने के लिए धन्यवाद ।
-
Educational6 months ago
लिपि क्या है ?【लिपि के प्रकार , देवनागरी लिपि】
-
G.K.4 months ago
Fingers Name In Hindi – उंगलियों के नाम हिंदी में जानिए
-
BIO7 months ago
करण लूथरा【Dheeraj Dhoopar】का जीवन परिचय हिंदी में जानिए
-
G.K.5 months ago
〚गुजरात की राजधानी〛क्या है? जानिए हिंदी में
-
Educational7 months ago
नई शिक्षा नीति 2020 क्या है ? सरल भाषा में पूरी जानकारी
-
G.K.5 months ago
Essay on【Pollution】in hindi》प्रदूषण किसे कहते है?
-
Health7 months ago
सेंधा नमक क्या है? रासायनिक सूत्र , फायदे , नुकसान के बारे में जाने
-
Educational3 months ago
संज्ञा किसे कहते हैं ? संज्ञा के भेद , प्रकार और परिभाषा हिंदी में जाने