BIO
करण लूथरा【Dheeraj Dhoopar】का जीवन परिचय हिंदी में जानिए

हेल्लो दोस्तो , आपने भी फेमस टीवी सीरियल्स ससुराल सिमर का और कुंडली भाग्य में धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) यानि करण लूथरा को देखा ही होगा। क्या आपको भी इनकी धमाकेदार एक्टिंग पसंद है ?
हर कोई इनकी एक्टिंग का और इनके स्टाइल का दीवाना है । आज इसी धीरज धूपर यानी करण लूथरा(karan luthra) के जीवन (bio / wiki),Life Style के बारे मे हम विस्तार से चर्चा करने वाले है।
टिवी सीरियल्स में दिखने वाले हॉट और रोमांटिक करण लूथरा के वास्तविक जीवन तो कुछ और ही है । आज आपको इनके बारे में सभी प्रकार में सवालो का जवाब इस लेख में मिलेगा ।
चलिये तो शुरू करते है , आपके और हमारे फेवरेट एक्टर की रियल लाइफ के बारे में…
विषय सूचि
धीरज धूपर (करण लूथरा) की रियल लाइफ का परिचय
परिचय सूचि | परिचय |
पूरा नाम (Full Name) | धीरज धूपर |
फेमस नाम (Famous Name) | करन लोथरा |
जन्म (Birth) | 20 दिसंबर 1984 |
जन्म स्थान (Birth Place) | दिल्ही |
आयु (Age) | 35 वर्ष |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
जाती (Caste) | हिन्दू |
पेशा (Profession) | टीवी सीरियल एक्टर |
शोख (Hobby) | क्रिकेट खेलना |
खाने में पसंद (Food ) | चाइनीस |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | मैरिड |
पत्नी का नाम (Wife Name) | विन्नी अरोरा |
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification ) | डिप्लोमा इन फैशन डिज़ाइन |
पिता का नाम (Father Name) | शुशील धूपर |
प्रेरणा स्त्रोत (Role Model) | शाहरुख़ खान |
धीरज धूपर (करण लूथरा) का परिवार
पिता का नाम | शुशील धूपर |
माता का नाम | ज्ञात नहीं |
बहन का नाम | शैला |
दो भाई के नाम | ज्ञात नहीं |
पत्नी का नाम | विन्नि अरोरा |
धीरज धूपर शारीरिक माप
कद (Height) | 178 cm |
वजन(Weight) | 66 kg |
बाल का रंग (Hair color) | काला |
आंख का रंग (Eye color) | काला |
धीरज धूपर (करण लूथरा ) की शादी / wife
हर किसी के मन मे ये सवाल है कि इस हॉट से स्टाइलिस लुक वाले एक्टर धीरज धूपर यानी करण लूथरा की शादी किस से हुई है ? हुई है या नही ?
अरे दोस्तो आपके इस प्रश्न का अब अंत आने वाला है। हम आपको ये बतादे को धीरज की शादी विन्नी अरोरा से 16 नवंबर 2016 को हो चुकी है।
सबसे रोचक बात तो यह है कि धीरज ने विन्नी को पहली बार माता पिता के चरणों मे स्वर्ग के सेट पर देखा था । तभी से उनको विन्नी बहुत पसंद आ गयी थी।
विन्नी को धीरज ने 7 साल तक डेट किया था । वो काफी अच्छे कपल है । इतने साल डेट करने के बाद उन्हों ने शादी करली और आज भी वे बहुत सुखी जीवन जी रहे है।
धिरज धूपर की पसंद एवं ना पसंद
फेवरेट कपड़े (clothes) | जैकेट |
फेवरेट खाने में (food) | चाइनीज़ |
फेवरेट गाड़ी (car) | जैगुआर |
फेवरेट खेल (sports) | क्रिकेट |
फेवरेट रंग (colour) | काला |
फेवरेट बाइक (bike) | डुकाटी |
फेवरेट स्थल (Destination) | मालदीव्स |
धीरज धूपर (करण लूथरा) का शुरुआती जीवन
Dheeraj Dhoopar का शुरुआती जीवन दिल्ही की गलियों में ही गुजरा। उन्हों ने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद फैशन डिज़ाइन में डिप्लोमा किया हुआ था। कॉलेज के दिनों में उन्होंने एक नाटक में भाग लिया था ।
इनकी शानदार एक्टिंग का अंदाज़ा लोगो को उस नाटक से ही पता चल गया था। इनको भी ऐसा लग की उन्हें एक्टिंग में ही ज्यादा रुचि है। पढ़ाई पूरी करने के बाद ये दिल्ही से मुम्बई अपना करियर बनाने के लिए आ गए।
धीरज धूपर (करण लूथरा) का करियर
धीरज दिल्ही आतो गए , पर वे क्या करेंगे उनको ही कुछ पता नही था । काम की तलाश में वो मॉडलिंग की और जा पहुंचे। इनकी हाइट छोटी होने की वजह से उन्हें मॉडलिंग में ज्यादा सफलता नही मिली।
इनकी फाडू स्टाइल और शानदार पर्सनालिटी की वजह से इनको कुछ कंपनियो में एड्स करने का काम किया । इनको बहुत अच्छी अच्छि कंपनियों में जैसे कि मारुति सुजुकी , पार्कर , डाबर हनी , सैमसंग गैलेक्सी , वीडियो कोन मोबाइल में एड्स करने का मौका मिला था ।
धीरज धूपर का टेलीविजन में करियर
धीरज धूपर को बाद में उनके जीवन की पहली टेलीविजन धारावाहीक मातापिता के चरणों मे स्वर्ग में अंश का किरदार निभाने का मौका मिला । उन्हों ने बहुत ही बढ़िया काम किया।
उसके बाद उन्हों ने बहने नामकी धारावाहिक में शुशांत का किरदार निभाया । उनकी एक्टिंग का धीरे धीरे सबको अंदाज़ा लग रहा था।
ऐसे ही धिरज अपने करियर में आगे बढ़ते जा रहे थे । उन्हों ने बाद में mr. तेंदुलकर , जिंदगी कहे स्माइल प्लीज , कुछ तो लोग कहेंगे में भी किरदार निभाए ।
2011 में उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट आया । उनको फेमस धारावाहिक ससुराल सिमर का में प्रेम का मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला।
इनको इस धारावाहिक में बहुत ही नाम कमाया । इनके एक्टिंग की खूब वाहवाहियां हुई । वो इसके साथ ही एक फेमस एक्टर बन गए।
ससुराल सिमर का में धीरज और दिपिका का विवाद
इस फेमस धारावाहिक में धीरज को दीपिका के साथ काफी मतभेद थे। वे लोग एकदूसरे के अपोजिट हो गए थे। इन दोनों के इन विवादों का कारण अभी तक सामने नही आया।
इस धरावाहीक के 5 वर्ष पूर्ण होने पर जब दीपिका ने पार्टी रखी तबभी धीरज पार्टी में नही नजर आए थे । इससे भी यह विवाद की पृष्टि होती है।
धीरज कुंडली भाग्य में करण लूथरा के रूप में
ससुराल सिमर का में धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की एक्टिंग को लोकों ने खुब पसंद किया । इसके बाद इनका नसीब और तेजी से उनका साथ देने लगा।
जैसे धारावाहिक एक्टर का ख्वाब होता है , बालाजी प्रोडक्शन में काम करने का। तो धीरज को भी एकता कपूर और बालाजी प्रोडक्सन का साथ मिला । धीरज ने ज़ी टीवी के धारावाहिक कुंडली भाग्य में लीड रोल करण लूथरा का किरदार कर रहे है , जिस नाम से आज उनकी पहचान बन चुकी है।
अभी के समय मे करण लूथरा(Karan Luthra) कुंडली भाग्य में लीड रोल का किरदार निभा रहे है। उन्होंने कुछ समय के लिये डांस इंडिया डांस में भी होस्ट का काम किया था । बाद में कुछ वजह से बीच मे ही छोड़ दिया था।
धीरज धूपर ने कोनसी सिरियल्स में काम किया हुआ है?
- मातापिता के चरणों मे स्वर्ग में अंश का किरदार निभाया
- बहने में शुशांत का किरदार निभाया
- Mr. तेंदुलकर में भावेश पटेल का किरदार निभाया
- जिंदगी कहे स्माइल प्लीज में शिखर का किरदार निभाया
- कुछ तो लोग कहेंगे में अमर का किरदार निभाया
- ससुराल सिमर का में प्रेम का किरदार निभाया
- कुंडली भाग्य में करण लूथरा का किरदार निभाया
करण लूथरा (धीरज धूपर) का सॉन्ग
धीरज धीरे धीरे काफी सफलता की सीढ़िया पार कर रहै है। धीरज (Dheeraj Dhoopar) ने धारावाहिक में एक्टिंग के साथ साथ एक नया सॉन्ग लॉन्च किया है ।
इस गाने में धीरज (karan Luthra) बहुत ही स्टाइलिश नजर आ रहे है । आपको भी ये गाना सुनना चाहिए । हमने नीचे दिया है आप देख सकते हो।
सॉन्ग का नाम – Viah Nai Karuana
धीरज धूपर को कोनसे अवॉर्ड्स मिले हुए है ?
- धीरज धूपर (karan luthra) को टिवी शो में इतने साल काम करने के बाद में काफी सारे अलग अलग सन्मान और पुरस्कार उनको प्राप्त हुए है इनमे से कुछ हमने नीचे बताये हुए है।
- साल 2015 में धीरज (Dheeraj Dhoopar) को ससुराल सिमर में एक्टिंग के बदल रिस्ते नाते अवॉर्ड दिया गया था।
- उन्हें 2019 में गोल्ड अवॉर्ड की और से कुंडली भाग्य में रोल करने बदल बेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड दिया गया था।
- इन्हें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड की और से भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड देकर सन्मानित किया गया था ।
- साल 2020 में उन्हें कलाकार अवार्डस की और से बेस्ट एक्टर (पॉपुलर ) का भी अवॉर्ड मिला था ।
- लायन गोल्ड अवार्ड्स की और से कुंडली भाग्य में रोल करने के बदल उन्हें टीवी आइकॉन ऑफ द यर का भी अवॉर्ड प्राप्त हुआ था।
धीरज धूपर (करण लूथरा) के सोशल मीडिया एकाउंट
धिरज (Dheeraj Dhoopar) यानि Karan Luthra सोशल मीडिया में एक्टिव है। वे रेगुलर अपने अकाउंट में फोटोज अपलोड करते रहते है ।आप उनको अभी नीचे दिए गए एकाउंट पर फॉलो भी कर सकते हो।
धीरज धूपर का इंस्टाग्राम | |
धीरज धूपर का ट्विटर | |
धीरज धूपर का फेसबुक | ज्ञात नहीं |
धीरज धूपर के बारे में कुछ रोचक बातें जो आपने शायद नही सुनी होगी
- धीरज (Dheeraj Dhoopar) को क्रिकेट का बहुत ही सोख है । वो अपने स्कूल के क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके है ।
- एक्टिंग के साथ साथ ये डांस इंडिया डांस और सा रे गा मा पा जैसे शो में होस्ट भी कर चुके है।
- इन्हें जेकेट का बहुत ही सोख है । इतना ज्यादा सोख है कि इनके पास 50 से ज्यादा जेकेट का कलेक्शन है ।
- इनको रेम्प मॉडल बनना था । उन्हों ने अप्लाई किया था पर छोटी हाइट की वजह से उनको रिजेक्ट कर दिया गया था।
- करण लूथरा के पास एक प्यारा सा डॉग है जीसका नाम उन्होंने ओरियो रखा हुआ है।
- इन्होंने एक्टिंग करने से पहले मारुति सुजुकी , पार्कर , डाबर हनी , सैमसंग गेलेक्षी और वीडियोकॉन मोबाइल कंपनियों के एड्स में काम किया हुआ है।
FAQ – कुछ अत्यंत चर्चित प्रश्न
करण लूथरा का रियल नाम / करण लूथरा (karan luthra )का असली नाम क्या है?
धीरज धूपर
करण लूथरा का बर्थडे कब होता है ?
20 दिसंबर
धीरज धूपर आयु / What is the age of Karan Luthra?
धीरज का जन्म 20 दिसम्बर 1984 को हुआ था इस हिसाब से 2020 में इनकी आयु 35 साल की है।
करण लूथरा का कोनसा सॉन्ग है ?
Viah Nai Karuana
करण लूथरा का फोन नंबर कोनसा है ?
ज्ञात नही है।
धीरज धूपर की कितनी wife है ?
एक ही वाइफ है।
Who is Karan Luthra wife?धीरज धूपर की पत्नी
विन्नी अरोरा
धीरज धूपर का फेवरेट कलर कोनसा है ? करण लूथरा का फेवरेट कलर
काला रंग
धीरज धूपर की गिरलफ़्रेंड कौन है ?
विन्नी अरोरा
करण प्रीता से प्यार करता है ?
रियल में करण प्रीता से नही प्यार करता । सिर्फ विन्नी अरोरा से ही प्यार करता है।
धीरज धूपर के बच्चे है ?
नही अभी इनके कोई बच्चे नही है ।
धीरज धूपर की हाइट कितनी है ?
178 cm (5 फुट 10 इंच)
धीरज धूपर का पहला टीवी शो कोनसा है ?
माता पिता के चरणों मे स्वर्ग
धीरज धूपर की शिक्षा कितनी है ?
डिप्लोमा इन फैशन डिज़ाइन
धीरज धूपर के डॉग का नाम क्या है ?
ओरियो (orio)
निष्कर्ष :
दोस्तो हमने ऊपर करण लूथरा (Karan Luthra)यानी धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की जीवनी , Lifestyle के बारे में विस्तार से ऊपर चर्चा की है । हमे आशा है आपको पसंद आई हॉगी। आपके फेवरेट एक्टर के बारे में जानकर आपको जरूर खुशी हौई हॉगी।
हम ऐसे ही जानकारी से जुड़े अच्छे अच्छे लेख आप तक पहुचाने का प्रयास करते रहते है । आप ऐसे ही हमारी साइट पे ऐसे रसप्रद लेख पढ़ने के लिए आते रहिएगा । हमारी साइट पे आने के लिए धन्यवाद।

-
Educational6 months ago
लिपि क्या है ?【लिपि के प्रकार , देवनागरी लिपि】
-
G.K.4 months ago
Fingers Name In Hindi – उंगलियों के नाम हिंदी में जानिए
-
G.K.5 months ago
〚गुजरात की राजधानी〛क्या है? जानिए हिंदी में
-
Educational7 months ago
नई शिक्षा नीति 2020 क्या है ? सरल भाषा में पूरी जानकारी
-
G.K.5 months ago
Essay on【Pollution】in hindi》प्रदूषण किसे कहते है?
-
Health7 months ago
सेंधा नमक क्या है? रासायनिक सूत्र , फायदे , नुकसान के बारे में जाने
-
Educational3 months ago
संज्ञा किसे कहते हैं ? संज्ञा के भेद , प्रकार और परिभाषा हिंदी में जाने
-
Fruits7 months ago
Guava (अमरूद) की जानकारी – फायदे , अमरुद का जूस , पत्ते