Internet
Online AdharCard Kaise Nikale ? जाने हिंदी में

हेलो दोस्तो , कई बार बहोत से लोगो को आधार कार्ड खो जाता है , चोरी हो जाता है जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है।
कई बार ऐसा होता है कि हमने आधार कार्ड कहीं पर रख दिया हो और वह बाद में हमें मिलता नहीं। ऐसी समस्याओं के समाधान आज हम हमारे लेख में करने वाले है।
आज का लेख का मुख्य टॉपिक मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले ? इस विषय पर है।
मानलो की आप कही पर कुछ काम के लिये गए और वहां पे आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ गयी और आपके पास नही है , तो आप क्या करेंगे?
हमारा इस लेख पढ़ने के बाद आप कही भी अपना आधार कार्ड जब भी जहा जरूररत हो वहां पे ऑनलाइन निकाल पायेंगे।
चलिए तो इस बेहतरीन लेख की शुरुआत करते है। आप हमारे साथ ही बने रहियेगा।
विषय सूचि
ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले ??
आप अपना आधार कार्ड भूल गए हो और आपको इसकी आवश्यकता हो तो आप की इस प्रकार की समस्या का समाधान हमारे पास है।
आपको जानकर खुशी होंगी की आप अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल में खुद ही निकाल पाएंगे। हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताये हुए है वो फॉलो करे
#1. आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पे जाएं।
आप सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाइए ।
हमने इस आधार कार्ड को निकालने वाली वेबसाइट को नीचे दिखाया हुआ है।
#2.Download Adhar पे क्लिक करे।
हमने नीचे बताया है इस तरह आप को स्क्रीन में दिखाई दे रहा होगा उस तरह download adhar पे क्लिक कर दे।
#3.अपनी डिटेल ऐड करिये
- अब आपके सामने जो पेज खुल ने वाला है उस पर आपको अपनी डिटेल्स सबमिट करनी होगी।
- आप अपना आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट नम्बर या वर्चुअल नम्बर , इनमे से एक को एंटर करे।
- अब इसके नीचे आपको कैप्चा दिखेगा तो सही से इसको ध्यान रखकर भर दे।
#4.सेंड ओटीपी पे क्लिक करिये ।
आपको नीचे ओटीपी सेंड करने का बटन दिखाई देगा तो वह पर क्लिक करिये।
आपके मोबाइल पे आपको एक ओटीपी आएगा वो नीचे एंटर कर दीजिए।
#5.वेरिफाई और डाऊनलोड के बटन पर क्लिक करे।
आपको अब ओटीपी एंटर करने के बाद वेरीफाई और डाऊनलोड का बटन दिखेगा तो वहां क्लिक करे।
अब आपके फ़ोन में आपको आधारकार्ड की पीडीएफ डाऊनलोड हो जाएगी।
यह पीडीएफ आप डायरेक्ट नही खोल पाएंगे इस पे पासवर्ड लगा होगा ।
इसको ओपन करने का तरीका हमने नीचे बताया हुआ है।
आधारकार्ड वाली पीडीएफ का पासवर्ड कैसे खोले ?
जब आप आधारकार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आधारकार्ड डाऊनलोड करते है तब यह आधारकार्ड पे पासवर्ड लगा होता है।
ईस पासवर्ड को खोलने का बहुत ही आसान तरीका है।
तरीका – आपको अपने आधार कार्ड के नामके पहले 4 अक्षर केपिटल में और आपके जन्म का वर्ष(year ) इसको मिलाके आपको पासवर्ड डाल देना है।
आपको सही से समजने के लिए एक उदाहरण देते है,
आपका नाम – Kishan Patel
Birth Date – 13/02/1985
है तो आपका पासवर्ड KISH1985 होगा।
एक और उदहारण हमने नीचे बताया हुआ है।
बस आप इस तरह से अपना आधारकार्ड ऑनलाइन आसानी से डाऊनलोड कर पाएंगे।
कुछ ज्ञानवर्धक लेख :
- Mobile se App Kaise banaye ?
- Email Id Banane ka Tarika Hindi me
- IP Address Kya hai ? jane Puri Jankari
हमने आपको ऊपर के लेख में ऑनलाइन मोबाइल में आधार कार्ड डाऊनलोड करने का तरीका बताया है , हमें उम्मीद है आपके काम आएगा।
अब आपको आधार कार्ड की तुरंत आवश्यकता होतो आपके परेशान नही होना पड़ेगा । आप हमारे लेख की मदद से आसानी से अपना आधार कार्ड निकाल पाएंगे।
हमें आशा है आपको हमारा लेख उपयोगी हुआ होगा और आपको पसंद आया होगा ।
आपको हमारा लेख ज्ञानवर्धक लगा हो तो अपने दोस्तो , रिस्तेदारों को जरूर से शेयर करे । इससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा।
आपकी इस लेख ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले ? के बारे में क्या राय है वो हमें कमेंट के जरिये बताये।
हमारी साइट पे ऐसे ही उपयोगी और ज्ञानवर्धक लेख पढ़ने के लिए आते रहियेगा । आपका धन्यवाद।
-
Educational6 months ago
लिपि क्या है ?【लिपि के प्रकार , देवनागरी लिपि】
-
G.K.4 months ago
Fingers Name In Hindi – उंगलियों के नाम हिंदी में जानिए
-
BIO7 months ago
करण लूथरा【Dheeraj Dhoopar】का जीवन परिचय हिंदी में जानिए
-
G.K.5 months ago
〚गुजरात की राजधानी〛क्या है? जानिए हिंदी में
-
Educational7 months ago
नई शिक्षा नीति 2020 क्या है ? सरल भाषा में पूरी जानकारी
-
G.K.5 months ago
Essay on【Pollution】in hindi》प्रदूषण किसे कहते है?
-
Health7 months ago
सेंधा नमक क्या है? रासायनिक सूत्र , फायदे , नुकसान के बारे में जाने
-
Educational3 months ago
संज्ञा किसे कहते हैं ? संज्ञा के भेद , प्रकार और परिभाषा हिंदी में जाने