परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra ) बायोग्राफी

Spread the love

Parineeti Chopra एक भारतीय बॉलीवुड हीरोइन है इनकी शिक्षा कान्‍वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से हुई थी। उसके बाद वह 17 साल की उम्र में लंदन चली गईं वहाँ उन्‍होंने मैंनचेस्‍टर बिजनेस स्‍कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इ‍कनॉमिक्‍स में ऑनर्स की डिग्री प्राप्‍त करी । फिर वह भारत आई और यशराज बैनर की फिल्म के साथ सलाहकार के रूप में काम किया कुछ सालो बाद उन्होंने अभिनेत्री के रोल पर 3 फिल्मों में काम करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।

परिणीति चोपड़ा बायोग्राफी ( Parineeti Chopra Biography in Hindi )

नाम (Name)परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra )
निक नाम (Nick Name)तिशा, परी
जन्म (Date Of Birth)22 अक्टूबर 1988
जन्म स्थान (Birth Place)अंबाला ,हरियाणा (भारत)
उम्र (Age)35 वर्ष ( 2023 तक )
शैक्षिक योग्यता (Graduation )व्यापार, वित्त और अर्थशास्त्र में ऑनर्स
स्कूल (School)कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, अंबाला
कॉलेज (College)मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल- मैनचेस्टर, इंग्लैंड
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू धर्म
गृह नगर (Home Town)अंबाला ,हरियाणा, भारत
लंबाई (Height)5 फीट 5 इंच
वजन (Weight)55 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा ब्राउन
बालों का रंग (Hair Colour)काला
राशि (Zodiac Sign)तुला राशि
व्यवसाय(Professions)बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress )
पहली फिल्म (Debut )लेडीज़ वर्सेज रिकी बहल (2011)
बॉयफ्रेंड (Boyfriend )मनीष शर्मा ( Manish Sharma )
राघव चड्ढा ( Raghav Chadha )
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Total Net Worth)60 करोड़ ( Crore )

परिणीति चोपड़ा का परिवार (Parineeti Chopra Family)

परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा एक व्यवसायी और अम्बाला कैनटोनमेंट में भारतीय थलसेना के प्रदायक हैं,

पिता का नाम (Father’s Name)पवन चोपड़ा ( Pawan Chopra )
माता का नाम (Mother’s Name)रानी चोपड़ा ( Rani Chopra )
भाई का नाम (Brother’s Name)शिवांग चोपड़ा ( Shivang Chopra )
सहज चोपड़ा ( Sahaj Chopra )
चचेरी बहनों के नाम (Cousin Sister’s Name)प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra )
मन्नारा चोपड़ा ( Mannara Chopra )
बार्बी हांडा

परिणीति चोपड़ा का करियर (Parineeti Chopra Career)

परिणीति ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में ‘लेडीस वर्सेस रिकी बहल’ फिल्म से की थी। इसमे इन्होने सप्पोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल किया था इसके बाद जल्द ही इन्हे ऐसी फिल्म में काम करने का मौका मिला जिसमे इन्होने अपने किरदार से कई लोगों के दिलो में अपनी जगह पक्की कर ली क्योकि उन्होंने साल 2012 में अर्जुन कपूर के साथ इश्कजादे फिल्म में शानदार अभिनय किया था।

इसके बाद परिणीति ने कई फिल्मो में काम किया । यहाँ से परिणीति चोपड़ा हिंदी सिनेमा मे एक फेमस एक्ट्रेस बन गई। इसके बाद इन्होने साल 2017 में मेरी प्यारी बिंदु, और गोलमाल अगेन फिल्मो में अहम किरदार निभाये ।

परिणीति ने नेटफ्लिक्स पर द गर्ल ऑन द ट्रेन रिलीज हुई है इसके अलावा संदीप और पिंकी फरार एवं साइना नेहवाल की बायोग्राफी में भी मुख्य रोल में अभिनय किया है।

परिणीति चोपड़ा की फिल्में (Parineeti Chopra’s Films)

साल ( Year )फिल्म का नाम ( Film’s Name )
2011लेडीज वर्सेस रिकी बहल
2012इशकजादे
2013शुद्ध देसी रोमांस
2014हंसी तो फंसी
2014दावत -ए -इश्क
2014किल दिल
2015मेंस वर्ल्ड
2016डिशूम
2017मेरी प्यारी बिंदु
2018नमस्ते इंडिया
2019केसरी
2019जबरिया जोड़ी
2021संदीप और पिंकी फरार
2021साइना

परिणीति चोपड़ा के अवार्ड (Parineeti Chopra Awards)

इन्होने कई सारे अवार्ड अपनी फिल्मों के लिए जीत रखे हैं

अवार्ड का नामकिस फिल्म के लिए मिलाकिस श्रेणी में मिलाकिस साल मिला
फिल्मफेयर पुरस्कारलेडीज वर्सेज रिक्की बहल फ़िल्मफ़ेयर महिला प्रथम अभिनय
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री
2012
फिल्मफेयर पुरस्कार,
स्क्रीन पुरस्कार
इशकज़ादेसर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री2013

Parineeti Chopra की कुल संपत्ति

मीडिया के अनुसार 2023 मे परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ लगभग 60 करोड़ भारतीय रुपए है। वह एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए फीस मिलती है। वह कई ब्रांड एंबेसडर के लिए भी काम करती है। उन्हें गाड़ियों का काफी शौक है। उनके पास अपनी कई लग्जरी कारे मौजूद हैं

FAQ :-

1. परिणीति चोपड़ा कौन है ?

परिणीति चोपड़ा एक भारतीय बॉलीवुड हीरोइन है

2. परिणीति चोपड़ा के पति कौन है ?

साल 2023 के अंत तक एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी करने वाले है फ़िलहाल ये कपल शनिवार को दिल्ली में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सामने एक-दूसरे को रिंग पहनकर सगाई करेंगे

3. परिणीति चोपड़ा की उम्र कितनी है ?

35 साल ( 2023 तक )

बॉलीवुड हिरोइनो के जीवन परिचय

दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय

निया शर्मा का जीवन परिचय

हिना खान का जीवन परिचय

अदा शर्मा का जीवन परिचय

Leave a Comment