G.K.
【Redmi】Xiaomi कहा कि कंपनी है ?》रसप्रद इतिहास जाने

हेलो दोस्तो , आप कोनसा स्मार्टफोन यूज़ करते हो? अभी के समय मे बहुत सारे फ़ोन की कंपनियां हो चुकी है।
अभी के समय मे आपने देखा होगा लोगो के पास Redmi के फ़ोन्स ज्यादा नजर आते है। शायद आपके पास या आपके बहोत से दोस्तो के पास यह फ़ोन होगा।
बहोत ही अल्प समय मे इस कंपनी में मार्किट में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है। साथ साथ लोगो ने भी इस कंपनी को बहोत सपोर्ट किया है।
कई सारे लोगो के अक्सर सवाल होते है , जैसे कि
Redmi (Xiaomi) कहा कि कंपनी है ?
Redmi (Xiaomi) कंपनी का मालिक कोन है?
Redmi (Xiaomi) कंपनी का इतिहास क्या है ?
आपके मन मे भी इसी प्रकार में सवाल है तो आप सही जगह पे आये हुए है। आपको आज में इस लेख में Redmi से जुड़े सभी प्रकार के जवाब विस्तृत मिलने वाले है।
रेडमी कंपनी अपने सस्ते भाव , नई टेक्नोलॉजी और कैमरा के कारण आज पूरे विश्व मे मोबाइल की दुनिया में अपना नाम कर चुकी है।
चलिए तो इस बेहतरीन रसप्रद और ज्ञानवर्धक लेख को शुरू करते है। रेडमी कहा कि कंपनी है ? इस प्रश्न का उत्तर आपको नीचे मिलने वाला है । आगे पढ़ते रहिये।
Redmi कहा कि कंपनी है ? Redmi कीस देश की कंपनी है ?
Redmi (Xiaomi) चीन की कंपनी है । Redmi (Xiaomi ) का मुख्य कार्यालय चीन के बीजिंग में स्थित है।
भारत मे रेडमी मोबाइल्स बहुत ही ज्यादा प्रमाण में बेचे। जाते है । इन मोबाइल के बॉक्स पे मेड इन इंडिया भी लिखा हुआ आता है।
पर हम आपको ये बात देना चाहते है कि यह कंपनी इण्डिया की नही है बल्कि चीन की चीनी कंपनी है।
रेडमी की मोबाइल्स बनानें वाली फैक्टरी इंडिया में है इस कारण फ़ोन इंडिया में बनते है और मेड इन इंडिया लिखा हुआ आता है ।
इस कंपनी ने शुरुआत में चीन में ही अपने मोबाइल्स को बेचने का काम करती थी । वहां सफलता मिलने के बाद रेदमी ने वैश्विक बाजार में अपने कदम रखे।
इस कंपनी के सस्ते दाम और नाइ टेक्नोलॉजी का उपयोग के चलते लोगो ने इसको बहोत पसंद किया । सारे बाकी मोबाइल कंपनी को पीछे छोड़ के Redmi ने आसमान चुम लिया।
ईस कंपनी की सफलता का राज इसका मॉर्केटिंग करने तरीके को गिना जाता है। इस कंपनी ने अपने अथाग परिश्रम और नए नए मॉर्केटिंग के तरीकों से थोड़े ही समय मे सफलता हाँसिल कर ली।
Redmi कंपनी का मालिक कोन है?
Redmi कंपनी का मालिक ली जून ( Lei Jun ) है। जो हाल में कंपनी के सीईओ का कार्यभार सभाल रहे है।
ली जून ने 10 साल पहले 2010 में इस कंपनी को Xiaomi के रूप में प्रस्थापित किय्या था।
ली जून के जन्म 16 दिसंबर 1969 को चीन के (xiantao )सिअन्तो में हुआ था।
इन्होंने अपनी स्टडी वुहान यूनिवर्सिटी में की हुई है । उन्होंने बी ए इन कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट किया हुआ है।
इन्होंने किंगसॉफ्ट नामक एक कंपनी में 1992 में इंजीनियर की जॉब करी । ये ईनके बुद्धि के बल पर सीईओ के पैड पर भी पहुंचे । पर कुछ हेल्थ रीज़न की वजह से इस कंपनी को उन्है छोड़ना पड़ा।
सन 2000 में ली जून ने joyo.com नामकी एक ई कॉमर्स कंपनी स्टार्ट करी। जो ऑनलाइन बुक स्टोर थी। बाद में 2004 में इन्होंने इस कंपनी को ऐमज़ॉन को बेच दिया था ।
सन 2008 में ली जून uc web के चैयरमेन बन गए।
फिर इन्होंने 2010 में xiaomi नामक मोबाइल कंपनी स्टार्ट करी। जो मोबाइल , एप्प्स निर्माण का कार्य करती थी।
ली जून ने Zhang Tong के साथ मैरिज किय्या है । उनके 2 बच्चे भी है।
ली जून के बहोत ही मेहनत , बौद्धिक क्षमता और कार्य करने के तरीकों के कारण आज रेडमी मोबाइल निर्माण की दुनिया मे अपनी अलग ही पहचान बना चुकी है।
Redmi कंपनी का इतिहास क्या है ?
Redmi (Xiaomi) की स्थापना चीन के बीजिंग में 6 मई 2010 में ली जून ने की थी।
इस कंपनी को बनाने का मूल हेतु स्मार्टफोन , एप्प्स निर्माण और ऑनलाइन सेवाओ का था।
इस कंपनी ने 2011 में Xiaomi 1 फ़ोन लॉन्च किया। देखते ही देखते इस कंपनी ने बहुत ही विकास कर लिया । सन 2014 में यह कंपनी चीन की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी बन चुकी थी।
धीरे धीरे इस कंपनी ने आगे बढ़कर इंटर्नशनल मार्किट में भी अपना कार्य स्टार्ट किया। भारत भी इस कंपनी ने अपनी अछि खासी पकड़ बना ली।
Redmi कंपनी ने स्मार्टफोन निर्माण के साथ अपने एप्प्स बनाने भी स्टार्ट किया। mi स्टोर भी स्टार्ट किये। जहा पे इस फ़ोन की ऑनलाइन सेल्लिंग की जाती है।
इस कंपनी ने सबसे ज्यादा फिचर्स कम पैसों में देकर मार्किट में धूम मचा दिया है। इसके कारण बहुत सी कंपनी यो ने भी अपने दाम कम कर लिया है। जिसका फायदा सीधा ग्राहकों को मिला है।
हाल के समय मे Redmi (Xiaomi) कंपनीने भारत के टॉप मोबाइल बनाने वाली कंपनियों में अपना स्थान हाँसिल कर लिया है।
Redmi (Xiaomi) ने अपनी नई टेक्नोलॉजी,आधुनिक फैंसी डिज़ाइन,और सस्ते दाम में ज्यादा फीचर्स देने के कारण इस कंपनी को लोगो ने खूब पसंद किया है।
कुछ ज्ञानवर्धक लेख जो आपको पसंद आएंगे:
निष्कर्ष :
हमने ऊपर के लेख में redmi से जुड़ी जानकारी आपको देने का प्रयास किया है , हमें उम्मीद है आपको पसंद आया होगा।
आपको हमारे लेख में आपके कुछ सवाल जैसे कि Redmi कहा कि कंपनी है ? , मालिक , इतिहास के जवाब संतोषजनक मिल गए होंगे।
आपको यह लेख रसप्रद और ज्ञानवर्धक लगा हो तो अपने दोस्तो , रिस्तेदारों को जरूर से शेयर करे । जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा ।
हमारी साइट में ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आते रहिएगा। आपका धन्यवाद।
-
Educational6 months ago
लिपि क्या है ?【लिपि के प्रकार , देवनागरी लिपि】
-
G.K.4 months ago
Fingers Name In Hindi – उंगलियों के नाम हिंदी में जानिए
-
BIO7 months ago
करण लूथरा【Dheeraj Dhoopar】का जीवन परिचय हिंदी में जानिए
-
G.K.5 months ago
〚गुजरात की राजधानी〛क्या है? जानिए हिंदी में
-
Educational7 months ago
नई शिक्षा नीति 2020 क्या है ? सरल भाषा में पूरी जानकारी
-
G.K.5 months ago
Essay on【Pollution】in hindi》प्रदूषण किसे कहते है?
-
Health7 months ago
सेंधा नमक क्या है? रासायनिक सूत्र , फायदे , नुकसान के बारे में जाने
-
Educational3 months ago
संज्ञा किसे कहते हैं ? संज्ञा के भेद , प्रकार और परिभाषा हिंदी में जाने