Technology
Refurbished Meaning (Mobile , Laptop) in Hindi – फायदे नुकसान

हेलो दोस्तो कैसे हो ? आशा है अच्छे ही होंगे । मित्रो आपकी नज़रो में कभी refurbished शब्द आया ही होगा । ये शब्द refurbished का meaning इतना चलित में नहीं है इसलिए ही काफी लोगो को पता नहीं होता। चिंता करने की आवश्यकता नहीं हे हम आपको इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी रसप्रद तरीके से बताएँगे जो आपके लिए उपयोगी होगी।
बहुत से लोग एसे भी है जिनको ये दुविधा होती है की Refurbished mobile phone को खरीदना चाहिए या नही? इस उल्जन को आपके लिए हम आज सुलझा देंगे।
हमारी ये गारंटी हे की इस लेख को पूरा पढ़ लेने के बाद आप इस सवाल से मुक्त हो जायेंगे। बस तो तैयार हो जाइए इस बेहतरीन विषय को अच्छे से समज ने के लिए।
विषय सूचि
Refurbished meaning in hindi
refurbished का meaning होता है नवीनीकरण करना या पुरानी या इस्तिमाल हुई चीजो को दोबारा नया जैसा करना ।
Refurbished mobile meaning in hindi
refurbished mobile का अर्थ होता है कि ग्राहक कुछ वजह से फोन कंपनी में वापस कर देता है , वह फ़ोन फिरसे कंपनी कुछ जांच करने के बाद कोई खामी हो तो उसको दुर करने के बाद फिर से इस फ़ोन को refurbished फ़ोन के नाम से थोड़े सस्ते दाम में बेचती है।
हम आपको समजने के लिए एक अच्छा उदाहरण देना चाहेंगे। थोड़ी देर के लिए सोचते है कि आपने Amazon से एक phone लिया है । तो आप जानते ही होंगे कि फ़ोन को 10 दिन के अंदर replacement करना हो तो कर सकते है ।तो आपने ये फ़ोन अच्छा नही लगा या उसमें कुछ कमी या कुछ खराब है । तो आपने फ़ोन वापस कर दिया।
अब ये phone कंपनी में वापस जाता है । उसके बाद कंपनी फोन की जांच करती है । उसमें कुछ खराबी हो तो वो दूर करती है उसके बाद इस फ़ोन को ये बेचने के लिए डाल देती है । हालांकि इस फोन को फिर नए phone की तरह नही बेचा जा सकता। इसलिए इस तरह के फ़ोन को
refurbished mobile के नाम से बेचा जाता है । ऐसे phones का दाम original दाम से कम रखा जाता है । और ऐसे phones में warranty भी मिलती है ।
मित्रो आप सभी ने कभी ना कभी तो online शॉपिंग किया ही होगा , तो आपने Amazon , Flipkart जैसी साइट में refurbished mobiles के नाम से फ़ोन देखे होंगे , हालांकि ये फ़ोन बाकी के फ़ोन से थोड़े सस्ते होते है । 2Gud नामक कंपनी flipkart के साथ मिलकर ऐसे फोन बेचती है ।
Refurbished iphone meaning in hindi
refurbished iphone meaning मतलब हम आपको एक उदहारण देकर देना उचित समझते है । तो ऐसा मान लेते है कि आपके कोई दोस्त ने iphone खरीदा है । तो आपके दोस्त के iphone में कुछ में खराबी है तो आपका दोस्त apple store में जाके फ़ोन वापस कर देता है तो आपने सोचा है कि इस फोन का क्या होता होगा ?
तो ऐसे फ़ोन को apple store वाले कंपनी में वापस भेजते है ।और कंपनी वाकई फ़ोन की जाँच करके ठीक करते है ।
उसके बाद ये iPhone फिर से बाजार में बिकने के लिए आता है पर ये फ़ोन अब नया नहीं रहा इसीलिए ही ऐसे iphone को refurbished iPhone कहा जाता है।
अब तो आपको समज में आ ही गया होगा।
Refurbished laptop Meaning in Hindi
Refurbished laptop मतलब की ऐसे laptop जो किसी कारण वश ग्राहक खरीद ने के बाद वापस लौटा देता है । फिर कंपनियों में वो फिर से जांच होकर, कोई खराबी हो तो ठीक करने के बाद फिर से बेचे जाते है ।
Refurbished mobile phone को खरीदना चाहिए या नही?
आप भी दुसरो की तरह उलजन में होंगे कि क्या रेफ़र्बिशेड phones को लेना चाहिए की नही । तो refurbished phone में ग्राहक कोई कारण से फ़ोन वापस कर देता है , के बार फोन में कुछ खराबी न होने के बावजूद भी वो फोन को वापस देता है ।
हालांकि कई बार फ़ोन में कुछ खराबी कर कारण भी वापस किया जाता है । पर आप ये बात से बिल्कुल सुनिश्चित रहे , की ये फ़ोन जब बेचे जाते है तब ये एकदम अच्छे होते है कुछ भी खराबी नही होती है ।
तो आप ऐसे फ़ोन को लेना चाहो तो ले सकते हो उसमे कुछ दुविधा नही है , पर आपको इन बातों का बहुत खयाल रखना पड़ेगा ।
- 1.आप जो रेफ़र्बिशेड फ़ोन लेना चाहते हो वो phone और original phone में पैसो का ज्यादा difference होना चाहिए , अगर 1000 रुपये का ही तफावत है तो नया फ़ोन ही ले लेना चाहिए ।
- 2. आप जो रेफ़र्बिशेड फ़ोन लेने वाले हो उसकी warranty है कि नही ये देख लेना पड़ेगा क्योंकि कुछ फ़ोन में वारंटी देते है और कुछ में नही देते।
- 3. आप Amazon , Flipkart जैसी बड़ी कंपनियों से इसतरह के फोन ले क्यों कि ये ज्यादा विश्वसनीय है । बाकी की कंपनियों में शायद भरोसा करना ठीक नही है ।
- 4. आपको रेफ़र्बिशेड phone लेने से पहले सारी term एंड कंडीशन , वह phone कितना पुराना है ,return policy , कितनी accessories दी जाती है ये सब एकबार ध्यान से देखकर पढ़ लेने के बाद ही ऐसा फोन ले।
Refurbished Grading meaning In Hindi
दोस्तो आपको ऐसे फ़ोन्स लेने से पहले Refurbished Grading को भी समज लेना चाहिए । ऐसे phones को चार grade में बांटा जाता है : Grade A , B ,C और D .
Grade A : ये Refurbished Phones की कंडीशन बिल्कुल अच्छी , नये के जैसे ही होती है ।
Grade B : ये phones में थोड़ी खरोच हो सकती है , ये नये के जैसा ही होता है पर Grade A से quality थोड़ी सी कम होती है।
Grade C : इसतरह के phone थोड़े बोहोत डैमेज हुए होते है , जो repair किये हुए होते है पर ये second hand की तरह ही लगते है ।
Grade D : ये Refurbished Phone की सबसे low category होती है , ये ज्यादा इस्तिमाल किये हुए फ़ोन होते है।
हमने ऊपर refurbished के बारे में विस्तार से बताया हे। हमें आशा हे की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। आपको ये ज्ञान अच्छा लगा हो रो जरूर से अपने दोस्तों , रिस्तेदारो को शेयर कीजिए। जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा।
हम हमारी साइट पे ऐसे ही अच्छे अच्छे लेख हिंदी में लाने का प्रयत्न करते है आप इसका आनंद उठाने के लिए इस ज्ञान सागर पर आते रहिएगा। आपकी इस लेख के बारे में राय हमें कृपया comment के जरिए बताये। हमारी साइट पे आने के लिए बहुत ही धन्यवाद।
-
Educational6 months ago
लिपि क्या है ?【लिपि के प्रकार , देवनागरी लिपि】
-
G.K.4 months ago
Fingers Name In Hindi – उंगलियों के नाम हिंदी में जानिए
-
BIO7 months ago
करण लूथरा【Dheeraj Dhoopar】का जीवन परिचय हिंदी में जानिए
-
G.K.5 months ago
〚गुजरात की राजधानी〛क्या है? जानिए हिंदी में
-
Educational7 months ago
नई शिक्षा नीति 2020 क्या है ? सरल भाषा में पूरी जानकारी
-
G.K.5 months ago
Essay on【Pollution】in hindi》प्रदूषण किसे कहते है?
-
Health7 months ago
सेंधा नमक क्या है? रासायनिक सूत्र , फायदे , नुकसान के बारे में जाने
-
Educational3 months ago
संज्ञा किसे कहते हैं ? संज्ञा के भेद , प्रकार और परिभाषा हिंदी में जाने