Shweta Tiwari – श्वेता तिवारी की जीवनी

Spread the love

Shweta Tiwari की जीवनी :- श्वेता तिवारी एक भारतीय टीवी सीरियल की फेमस अभिनेत्री हैं। इसके साथ साथ वह एक सुन्दर और लोकप्रिय मॉडल और कॉमेडियन भी है । उन्होंने 1998 में टीवी इंडस्ट्रीज में अपना करियर कालीरें टीवी सीरियल से शुरू किया था । उसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म, टीवी सीरियल और कॉमेडी शो मे काफी नाम कमाया है ।

साल 2001 से 2008 तक उन्होंने स्टार प्लस के बहुत फेमस टीवी सीरियल “कसौटी ज़िंदगी की” में ‘प्रेरणा शर्मा’ की प्रसिद्ध रोल किया था यह सीरियल लगभग 8 सालो तक चला । अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने स्टंट-आधारित रियलिटी टीवी शो “फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11” में भी भाग लिया हैं।

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय ( Shweta Tiwari Biography in Hindi)

नाम (Name)श्वेता तिवारी
फेमस सीरियल (Famous Serial)‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘प्रेरणा शर्मा’
जन्म तारीख (Date of Birth) 4 अक्टूबर 1980
उम्र (Age)42 साल ( 2023 तक )
जन्म स्थान( Birth Place)प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत
शिक्षा (Education)बी.कॉम
स्कूल (School)सेंट इसाबेल्स हाई स्कूल, मुंबई
कालेज (College)बुरहानिस कॉलेज, मजेगांव, मुंबई
राशि (Zodiac Sign)तुला राशि
गृह नगर (Home Town)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
लंबाई (Height)5 फीट 6 इंच
वजन (Weight)55 किलो ग्राम
आँखों का रंग (Eye Color)गहरा भूरा
बालो का रंग( Hair Color)काला
व्यवसाय (Professions)अभिनेत्री, टीवी सीरियल अभिनेत्री
शुरुआत (Debut )फिल्म: माधोशी (2004)
टीवी: कालीरें (1998)
बॉयफ्रेंड ( Boyfriend)राजा चौधरी ,अभिनव कोहली
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)वैवाहिक
शादी की तारीख (Marriage Date )पहली शादी : राजा चौधरी ( 1999 -2012 )
दूसरी शादी : अभिनव कोहली ( 13 जुलाई 2013 )
कुल संपत्ति (Total Net Worth)81 करोड़ ( Crore )

Shweta Tiwari परिवार ( Family )

पिता का नाम (Father’s Name)अशोक कुमार तिवारी
माता का नाम (Mother’s Name)निर्मला तिवारी
भाई का नाम (Brother’s Name)निदान तिवारी
पति का नाम (Husband’s Name)पहला पति: राजा चौधरी (पूर्व पति, 1999-2012)
दूसरा पति: अभिनव कोहली (2013-वर्तमान)
बेटे का नाम (Son’s Name)रेयांश कोहली
बेटी का नाम (Daughter’s Name)पलक तिवारी ( Palak Tiwari )

श्वेता तिवारी का करियर ( Shweta Tiwari Career )

श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में की थी उन्होंने एकता कपूर के टीवी सीरियल “कलिरेन” में एक कलाकार का रोल किया था । इसके बाद “कहीं किसी रोज़” सीरियल मे काम किया ।

असली सफलता उन्हें साल 2001 में स्टार प्लस के रोमांटिक ड्रामा “कसौटी ज़िंदगी की” से मिली, इसमे उन्होंने “प्रेरणा शर्मा” की मुख्य रोल मे भूमिका निभाई थी । यह शो लगभग 8 वर्षों तक चला और श्वेता को भारी लोकप्रियता दिलाई।

इसके बाद उन्होंने साल 2004 मे हिंदी फिल्ममदहोशी” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह “आबरा का डबरा,” “बिन बुलाए बाराती,” और “मैरिड 2 अमेरिका” जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। इसके साथ साथ वह कई टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं।

तिवारी ने साल 2006 में अपने पहले पति राजा चौधरी के साथ डांस रियलिटी शोनच बलिए” में भाग लिया । साल 2010 में, उन्होंने बिग बॉस 4 मे एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया और बिग बॉस के घर में प्रवेश किया और अंत मे शो की विजेता भी बनी ।

श्वेता ने 2011 में “कॉमेडी सर्कस का नया दौरकॉमेडी रियलिटी शो में भाग लिया और वो विजेता रही। इसके बाद वह साल 2013 में “झलक दिखला जाडांस रियलिटी शो में दिखाई दीं।

श्वेता तिवारी फोटो (Photos)


Shweta Tiwari टीवी सीरियल और शो ( TV Serial and Shows)

इन्होने कई सीरियल और शो मे काम किया है जो इस प्रकार है:-

वर्ष (Year)टीवी सीरियल और शो ( TV Serial and Shows )
1999कलीरें
2000आने वाला पल
2001कहीं किसी रोज़
2001 – 2008कसौटी जिंदगी की
2002क्या हदसा क्या हकीकत
2002कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन
2003क्यूंकी सास भी कभी बहू थी
2003खिचड़ी
2004कहानी घर घर की
2004कहीं तो होगा
2005केसर
2005काव्यांजलि
2005दोस्त
2006नच बलिए 2
2006कैंडी फ्लॉस
2006करम अपना अपना
2007कस्तूरी
2007कयामत
2007झूम इंडिया
2007नागिंण
2008राजा की आएगी बारात
2008किस देश में है मेरा दिल
2008सपना बाबुल का… बिदाई
2008अजीब
2008जलवा फोर 2 का 1
2008-2009जाने क्या बात हुई
2009यह रिश्ता क्या कहलाता है
2009सीता और गीता
2009इस जंगल से मुझे बचाओ
2009झलक दिखला जा 3
2009आजा मही वयय
2010-2011बिग बॉस 4
2011अदालत – कातिल मूर्ति
2011सजन रे झूठ मत बोलो
2011कॉमेडी सर्कस का नया दौर
2011-2013परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी
2012बिग बॉस 6
2012 – 2015रंगोली
2013एक थी नायका
2013झलक दिखला जा 6
2013 – 2015कॉमेडी नाइट्स विद कपिल
2014मैड इन इंडिया
2014बाल वीर
2015 – 2016बेगूसराय
2019हम तुम और थेम
2019 – 2020मेरे डैड की दुल्हन
2020इंडियाज बेस्ट डांसर
2021फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11

Shweta Tiwari की फिल्मे ( Films)

इन्होने कई फिल्मो मे काम किया है जो इस प्रकार है:-

वर्ष ( Year )फ़िल्म का नाम ( Film Name )भाषा ( Language )
2004मदहोशीहिंदी
2004आबरा का डाबराहिंदी
2009अपनी बोली अपना देशपंजाबी
2009देवरुकन्नड़
2010बेनी एंड बबलूहिंदी
2011बिन बुलाये बारातीहिंदी
2011मिले ना मिले हमहिंदी
2012मैरिड 2 अमेरिकाहिंदी
2012येड्यांची जात्रामराठी
2012सल्तनतउर्दू
2016त्रिनेत्रनेपाली

Shweta Tiwari की कुल संपत्ति ( Total Net Worth )

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 तक श्वेता तिवारी की कुल संपत्ति 81 करोड़ रुपए है | वह एक शो के लिए प्रति एपिसोड लगभग 3 लाख रुपये फीस लेती है

FAQ :-

1. श्वेता तिवारी कौन है?

श्वेता तिवारी एक एक भाश्वेता तिवारी एक भारतीय टीवी सीरियल की फेमस अभिनेत्री हैं। इसके साथ साथ वह एक सुन्दर मॉडल और लोकप्रिय कॉमेडियन भी है ।

2. श्वेता तिवारी की उम्र क्या है?

42 साल ( 2023 तक )

3. श्वेता तिवारी के कितने बच्चे हैं?

श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं। 

बेटी – पलक तिवारी (पहले पति राजा चौधरी से)

बेटा – रेयांश कोहली (दूसरे पति अभिनव कोहली से)

4. श्वेता तिवारी की बेटी कौन है ?

पलक तिवारी

Leave a Comment