English Meaning
What About You Meaning In Hindi पूरी जानकारी

दोस्तो, हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी है मगर काफी सारे ऐसे लोग होते है जो हिंदी बोलने के साथ साथ अंग्रेजी भी बोलना ज्यादा पसंद करते है।
ऐसे कुछ लोगो को अंग्रेजी के कुछ शब्द का अर्थ न मालूम हो तो बोलने में बड़ी गड़बड़ी हो जाती है जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
व्हाट अबाउट यु – What About You Meaning in Hindi इस शब्द का हिंदी मीनिंग बहोत से लोगो को पता नही होता या वे सही से इस का अर्थ समज नही पाते है।
आज का लेख पढ़ने के बाद आपको व्हाट अबाउट you – What About You Meaning in Hindi से जुड़े सभी प्रकार के सवालो से मुक्त हो जाएंगे और आप सही से इस शब्द का अपने व्यवहारिक जीवन मे उपयोग करना सिख जाएंगे।
जी हाँ दोस्तो अपने सही सुना आज के लेख में हम what about you का मीनिंग को हिंदी में आपको सही से समजाने वाले है । तो चलिए शुरू करते है।
विषय सूचि
What About You Meaning in Hindi – व्हाट अबाउट यु का हिंदी मीनिंग क्या है ? What is the Meaning of what about you in hindi?
What About You का हिंदी में मतलब ‘आपके बारे में क्या ‘ यह होता है। मतलब की आपका कोई दोस्त आपको पूछ रहा है कि तुम्हारे गणित में कितने मार्क्स आये ? तो आप अपना जवाब देने के बाद उसे उसके मार्क्स पूछने के लिए what about you कह सकते हो।
व्हाट अबाउट यु का हिंदी में मतलब आपके बारे में क्या है पर इस का कोई सीधा अर्थ नही निकलता है । मतलब आप इसका उपयोग परिस्थितियों के आधार पर कर सकते हो।
जैसे की किसी ने आपको कोई सवाल पूछा हो, तो वही सवाल आपको उसे पूछना होतो आप उसको What About You? का उपयोग करके पूछ सकते हो।
आशा है कि आपको आपके सवाल का संतोषजनक जवाब मिल गया होगा।
What about You का प्रयोग कहा पर किया जा सकता है? How to use ‘What about you’ sentence?
आपको what about you का meaning जान लेने के बाद यह भी जरूरी है कि आप इस शब्द का उपयोग करना भी सही से सिख ले।
आपको सही से समज में आये इसलिए हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से नीचे समजाएँगे।
मोहन- How are you ?
सोहम- fine . What About You?
मोहन – I am Also Fine.
इस बातचीत में मोहन ने सोहम से पूछा है कि How are you ?(तुम कैसे हो) तो सोहम ने कहा कि अच्छा हु , फिर सोहम ने What about you का उपयोग किया हुआ है जिससे वह मोहन को भी how are you कहना चाहता है।
करण – तुमने सुबह का खाना खाया ?
अर्जुन – हा , मेने खा लिया । व्हाट अबाउट यु?
करण – मेने नही खाया है।
ऊपर के उदाहरण में करण ने अर्जुन को खाने के बारे में पूछा है और अर्जुन के हा में जवाब दिया है। फिर अर्जुन भी करण को वही सवाल पूछना चाहता था इसलिए उसने व्हाट अबाउट यु का उपयोग किया है। जिसका अर्थ है कि अर्जुन भी करण को , खाना खा लिया ? यह सवाल पूछना चाहता है।
What About You के कुछ उदाहरण
I am fine what about you meaning in hindi
I am fine what about you का हिंदी मीनिंग में ठीक हु आप बताओ (आप कैसे हो )? होता है।
I like Panipuri what about you meaning in hindi
I like Panipuri what about you का हिंदी मीनिंग मुजे पानीपुरी पसंद है , आप बताओ(आपको क्या पसंद है ) ?
I Like Pizza what about you meaning in Hindi
I like Pizza what about you का हिंदी मीनिंग मुजे पिज़्ज़ा पसंद है , आप बताओ(आपको क्या पसंद है ) ?
कुछ मजेदार लेख:
- Get Well Soon Meaning in Hindi
- फिंगर्स के नाम हिंदी में जानिए
- Cgpa और Sgpa का फुल्लफोर्म क्या होता है ?
निष्कर्ष :
दोस्तो हमें आशा है कि आपको व्हाट अबाउट यु का हिंदी मीनिंग- what about you meaning in Hindi समजने में आही गया होगा।
हमने What about you का कैसे प्रयोग कैसे किया जाए वह भी आपको अच्छे से समझाने का प्रयास किया है। आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा।
आपको यह लेख अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होतो जरूर से अपने दोस्तों , रिस्तेदारों को शेयर करे । इससे हमें प्रोत्साहन प्राप्त होता है।
हमारी साइट पे ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आते रहिएगा। हमारी साइट पे आने के लिए धन्यवाद ।
-
Entertainment1 month ago
Vijay Dandekar 1991 Story in Hindi | लूट गए सॉन्ग स्टोरी इन हिंदी
-
Educational7 months ago
लिपि क्या है ?【लिपि के प्रकार , देवनागरी लिपि】
-
Internet8 months ago
Zee5 HiPi App : क्या है ? Tiktok ka Best Alternative ( पूरी जानकरी हिंदी में )
-
G.K.6 months ago
Fingers Name In Hindi – उंगलियों के नाम हिंदी में जानिए
-
BIO8 months ago
करण लूथरा【Dheeraj Dhoopar】का जीवन परिचय हिंदी में जानिए
-
G.K.7 months ago
〚गुजरात की राजधानी〛क्या है? जानिए हिंदी में
-
Fruits8 months ago
Guava (अमरूद) की जानकारी – फायदे , अमरुद का जूस , पत्ते
-
Health8 months ago
सेंधा नमक क्या है? रासायनिक सूत्र , फायदे , नुकसान के बारे में जाने