Internet
Zee5 HiPi App : क्या है ? Tiktok ka Best Alternative ( पूरी जानकरी हिंदी में )

हेल्लो दोस्तों , क्या आप भी tiktok वीडियो बनाते थे ? यार जब से tiktok अपने भारत मे बेन हुआ है ना तब से तो बवाल मच गया है ।
नजाने कितने टिकटोक के अल्टरनेटिव खड़े हो गये है । क्या आप भी मेरी तरह दुविधा में है कि कोनसा app कंटेंट बनाने के लिए उपयोग करे ?
दोस्तो ज्यादा सोचने की आवश्यकता नही है यार , आपकी और हमारी सबकी फेवरेट zee ने अपना ऐसा ही एक app Zee5 Hipi को लॉन्च कर दिया है।
टिकटोक के देहांत के mitron , chingari , roposo जैसे कई सारे app आ गए । पर आपको भी मेरी तरह दुविधा ही हो रही हॉगी कि किस पे कंटेंट बनाना सबसे बढ़िया होगा ?
आज आप इस लेख में zee5 Hipi के बारे में जानकारी देने वाले है । इस लेख को पढ़ने के बाद आप ये सुनिश्चित कर लेंगे की आप को किस app पे कंटेंट create करना चाहिए।
विषय सूचि
Zee5 Hipi क्या है ?
Zee5 Hipi एक शॉर्ट वीडियो बनाने वाली app है जहा पर आप अपना कंटेंट शार्ट वीडियो के रूप में बना सकते हो।
टिकटोक से कई अच्छे और ज्यादा फीचर इस app में दिए गए है । zee की और से इस को बढिया से बढ़िया क़्वालिटी का बनाने का प्रयास किया गया है।
अपको ये जानकर बेहद खुशि होगीं कि इस app में आप वीडियो बनाने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हो।
जी हाँ , दोस्तों आपने सही सुना इस में आप इनके क्राइटेरिया को फॉलो करके creater से influencer बन सकते हो । इसके बाद आप ऐड्स के जरिये पैसा भी कमा पाओगे।
Zee5 Hipi ka meaning क्या होता है ?
Zee5 के अनुसार Hipi का मीनिंग यह होता है कि एक युवा और लापरवाह ग्रह , जहा पर हर कोई अपने आप को आत्मविश्वास और स्वतंत्रता के साथ अभिव्यक्त कर सकता है।
जिसका मतलब यह होता है कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर कोई भी अपने मन के मुताबिक अपनी इच्छा के अनुसार बिना कोई डर के अपनी रचनात्मकता के अनुसार अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर पायेगा।
Zee5 Hipi me short videos banane ki limit kya hai ?
Zee5 Hipi में आप मनचाहे शार्ट वीडियो बना सकते हो पर उसकी वीडियो लिमिट मात्र 15 सेकंड से 90 सेकंड की ही रखी जायेगी।
हालांकि zee का यह कहना है कि आगे जाके इसमें नए नए फीचर के रुप मे इंफ्लुएंसर एक चैनल बना पाएंगे । जिसमे वो अपना कंटेंट रख सकेंगें।
इस मे इंफ्लुएंसर अपना वीडियो कंटेंट बनके रख सकते है जो अपनी ऑडियंस को दिखा पायेंगे। उनको इस चैनल को paid करने की भी सुविधा दी जायेगी।
Hipi kyu zee5 app के अंदर बनाया गया है ?
आपको हम ये बाग दे कि HiPi को एक स्वतंत्र app के रूप में नही बनाया गया है । परंतु zee5 के app में ही इसको add किया गया है।
आपको zee5 के app में ही इस HiPi की सुविधा दी जाएगी । जिसके कारण आप बाकी के zee के कंटेंट का भी मजा उठा पाओगे।
HiPi को zee5 में अंदर रखने का कारण zee ने यह बताया है कि 80 मिलियन से ज्यादा उनके zee के जो ऑडियंस है उन्हें फिर से कोई app न डाउनलोड करना पड़े ।
इएलिये इन ऑडिएंस को एक ही app पर ही शार्ट वीडियो बनाने की और zee का कंटेंट देखने की सुविधा मिलती रहे ऐसी योजना है।
इसके पीछे यह भी कारण हो सकता है कि जो user विडियो बनाने के लिए इस zee5 का use करे वो ही धीरे धीरे zee का कंटेंट देखने लगे जिससे zee के ऑडियंस की बढ़ोतरी हो जाये।
Hipi me influencer ka matlab kya hota hai ?
HiPi में आप जब रेजिस्टर करवाके वीडियो बनाएंगे तब आप Creater के रूप में होंगे।
फिर आपके जब धीरे धीरे फॉलोवर बढ़ जाएंगे , और लाइक्स भी बढ़ेगी और HiPi के कुछ क्राइटेरिया को पार करने के बाद आपको इंफ्लुएंसर का खिताब दिया जाएगा।
इंफ्लुएंसर बनने के बाद आप को earning करने की भी सुविधाएं प्राप्त हो जाएगी।
Zee5 Hipi app kaise download kare ?
Zee5 के app के अंदर ही आपको Hipi देखने को मिलेगा । आपको इसको कही भी अलग से डाऊनलोड नही करना पड़ेगा ।
फिलहाल के समय में आपको हिप्पी का विकल्प बीटा वर्सन में ही देखने को मिलेगा। बीटा यूजर ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
Hippi को डाउनलोड करने के steps
-
Playstore पर जाए और सर्च करे : zee5 Hipi
-
Zee5 के app ऊपर install पर क्लिक करे।
Hipi में कैसे acoount बनाये ? कैसे वीडियो बनाये ?
- पहले आपको zee5 app डाउनलोड करना है जिसका तरीका हमने यूजर बात दिया है ।
- अब आप zee5 में जाये और उस app में आपको Hippi का विकल्प देखने को मिलेगा । उस पर क्लिक करे ।

image credit : www.zee5.com/hipionzee5/
- आपको इस में रेजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे के जैसा फॉर्म देखने को मिलेगा।

image credit : www.zee5.com/hipionzee5/
- अब आप वीडियो बना सकते हो ।आप ये फोटो देख कर अंदाजा लगा सकते है की वीडियो बनाने के लिए कितने शानदार फीचर्स इस मे दिए गए है।

image credit : www.zee5.com/hipionzee5/
- आप इस app में अपने वीडियोस को यह फोटो के अनुसार देख पाओगे ।

image credit : www.zee5.com/hipionzee5/
आप इसतरह से HiPi का उपयोग करके वीडियो बना सकते हो। काफी बेहतरीन फीचर्स इस app में दीये गए है । आपको इसका उपयोग करके बड़ा मजा आने वाला है।
Hipi में आप ऐड्स क़ी क्या व्यवस्था है ?
Zee5 की रिपोर्ट अनुसार कोई बजी छोटा बिज़नेस हो या बड़ा हो , आसानी से इस मे ऐड्स दे पाएगा।
इसमें ऐसी विशेषता दी जायेगी की जो कोई HiPi में ऐड्स देना चाहता है वो अपने मन मुताबिक ब्रांड इंफ्लुएंसर से ऐड्स करवा पायेगा ।
जैसे कि कोई बेंगलोर का रेस्टोरेंट वाला है उसको कोई बेंगलोर के ही इंफ्लुएंसर से ऐड्स करवानी हो तो उसको ये सुविधा इस प्लेटफॉर्म पे दी जाएगी।
इसके कारण काफी फायदा होगा । ऐड्स देने वाले जलड़ी से अपनी ऐड्स अपने मन मुताबिक दे पाएंगे ।
Zee5 HiPi में कैसे पैसा कमा सकते है ?
इस ज़ी5 हिपी में शुरुआत आपकी creater के रूप में होने वाली है । धीरे धीरे जैसे जैसे आप की वैल्यू बढ़ेगी । आपके फॉलोवर और लाइक्स बढ़ेगी ।
फिर आपको इनका कोई क्राइटेरिया होगा जिसमे आपका वेरिफिकेशन होगा । जिसके पश्चात आप creater से इंफ्लुएंसर बन जाओगे ।
इंफ्लुएंसर बनने के बाद आपके विडियो पर एड्स लगाई जाएगी। इंफ्लुएंसर एकाउंट में आपको डेशबोर्ड दिया जाएगा।जिसमे सारी आपकी इम्प्रेशन , क्लिक और ऐड्स की सारी जानकारी मिल पायेगी।
इस प्रकार से आप बाकी यु ट्यूब और ब्लॉग की तरह यहाँ पर भी पैसे कमा सकते हो।
Hipi vs Tiktok (zee5 HiPi क्यों टिकटोक से ज्यादा अच्छा है ?)
Hippi | Tiktok |
ये इंडियन app है | ये चाइनीज app है । |
इसकी अच्छी और मॉडर्न डिज़ाइन है। | पुरानी डिज़ाइन दी गयीं है। |
टिकटोक से ज्यादा फीचर्स है । | HiPi से कम फीचर्स है। |
वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हो। | वीडियो बनाकर पैसे नही कमा सकते। |
एक ही app में आप वीडियो और zee के कटेंट भी देख सकते हो। | सिर्फ शार्ट वीडियो ही देख सकते हो। |
आप अपनी ऐड्स लगवाकर प्रोमोशन कर सकते हो। Text | आप ऐड्स नही लगा सकते हो । |
- Refurbished Meaning in Hindi ( पूरी जानकरी )
- Upi Id का fullform क्या होता है ? full information in Hindi
हमने उपर के लेख में Zee5 HiPi के बारे में सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से बतायी है। ये भारतीय शार्ट वीडियो app आपके एंटरटेनमेंट के लिए काफी लाभदायक पुरवार हॉगी ।
हमारी राय है कि आपको एकबार इसका उपयोग करके अजमाना चाहिये। आपको कंटेंट बनाने की काफी आसानी भी हॉगी।
हमे आशा है कि आपको यह लेख पढ़ने में मजा आया होगा। हमारी साइट पे आपको ऐसे ही नई नई जानकारी से जुड़े लेख हिंदी में मिलते रहेंगे ।आप ऐसे ही पढ़ने आते रहिएगा। हमारी साइट पे आने के लिए धन्यवाद।
-
Educational6 months ago
लिपि क्या है ?【लिपि के प्रकार , देवनागरी लिपि】
-
G.K.4 months ago
Fingers Name In Hindi – उंगलियों के नाम हिंदी में जानिए
-
BIO7 months ago
करण लूथरा【Dheeraj Dhoopar】का जीवन परिचय हिंदी में जानिए
-
G.K.5 months ago
〚गुजरात की राजधानी〛क्या है? जानिए हिंदी में
-
Educational7 months ago
नई शिक्षा नीति 2020 क्या है ? सरल भाषा में पूरी जानकारी
-
G.K.5 months ago
Essay on【Pollution】in hindi》प्रदूषण किसे कहते है?
-
Health7 months ago
सेंधा नमक क्या है? रासायनिक सूत्र , फायदे , नुकसान के बारे में जाने
-
Educational3 months ago
संज्ञा किसे कहते हैं ? संज्ञा के भेद , प्रकार और परिभाषा हिंदी में जाने